हुई तलाश पूरी मिलने से आपके
आज जाना जिंदगी अधूरी क्यूँ लगती थी
कुछ गम था दिल को जिसका हमें गुमा ना था
तन्हाई मैं अक्सर जो ख्यालो मैं आता था
सपनो मैं आकर हमें कौन सताता था
सूनी रातो मैं बेबस कौन रुलाता था
बेबात भर दिन दिल उदास रहता था
हमको मालूम ना था क्या है दिल की चाहत
किसकी तलाश थी इसको .....
हुई तलाश पूरी मिलने से आपके
आज जाना जिंदगी अधूरी क्यूँ लगती थी
क्यूँ मैं अपनी ही खुदी से अलग था
आँखों को हर वक़्त इंतजार किसका था
हर आहट पर दिल दरवाजा ताकता था
उदास दिल पहलू कोई रोने को ढूंढ़ता था
हैं कँहा वो 'अपना' दिल ये सोचता था
दुःख कहे किससे अपने दर्द पूछता था
हमको मालूम ना था क्या है दिल की चाहत
किसकी तलाश थी इसको .....
हुई तलाश पूरी मिलने से आपके
आज जाना जिंदगी अधूरी क्यूँ लगती थी
आज जाना जिंदगी अधूरी क्यूँ लगती थी
कुछ गम था दिल को जिसका हमें गुमा ना था
तन्हाई मैं अक्सर जो ख्यालो मैं आता था
सपनो मैं आकर हमें कौन सताता था
सूनी रातो मैं बेबस कौन रुलाता था
बेबात भर दिन दिल उदास रहता था
हमको मालूम ना था क्या है दिल की चाहत
किसकी तलाश थी इसको .....
हुई तलाश पूरी मिलने से आपके
आज जाना जिंदगी अधूरी क्यूँ लगती थी
क्यूँ मैं अपनी ही खुदी से अलग था
आँखों को हर वक़्त इंतजार किसका था
हर आहट पर दिल दरवाजा ताकता था
उदास दिल पहलू कोई रोने को ढूंढ़ता था
हैं कँहा वो 'अपना' दिल ये सोचता था
दुःख कहे किससे अपने दर्द पूछता था
हमको मालूम ना था क्या है दिल की चाहत
किसकी तलाश थी इसको .....
हुई तलाश पूरी मिलने से आपके
आज जाना जिंदगी अधूरी क्यूँ लगती थी
हुई तलाश पूरी मिलने से आपके
ReplyDeleteआज जाना जिंदगी अधूरी क्यूँ लगती थी
बहुत सुन्दर प्रयास है भाई लगातार मेहनत करते रहो
और बहुत अच्छा लिख सकोगे ....बहुत बहुत शुभकामनाये ..!
आपका आशीर्वाद है दीदी और आप ही मेरे प्रेरनाश्रोथ है
ReplyDeleteसुन्दर रचना, शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteधन्यवाद डॉ शबनम जी
ReplyDelete